मुजफ्फरपुर :अहियापुर थाना क्षेत्र में दर्ज हत्याकांडो का सफल उद्धभेदनअहियापुर थाना क्षेत्र के अंतरगत तीन लोगों की हत्या करीब एक ही क्षेत्र में की गई है। जिसमें सुरेश पासवान, मुस्तफा अंसारी एवं शंकर कुमार की किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। इन्हीं घटना में एक व्यक्ति दुलारे युवक की हत्या का भी प्रयास किया गया जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हुए थे जिनका ईलाज अभी भी चल रहा है।
इन घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस नगर उपाधीक्षक राधव दयाल एवं मो० शुजाउद्दीन प्रभारी जिला आसूचना ईकाई, अरूण कुमार और सह थानाध्यक्ष अहियापुर की, विशेष टीम का गठन किया गया। पिछले तीन सप्ताह से विशेष टीम द्वारा अहियापुर थाना क्षेत्रअन्तर्गत कोल्हुआ पैगम्बरपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में चौकसी बरतते हुए विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इस बीच अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराधकर्मी के बयान के आधार पर अपराधी शिवचन्द्र पासवान उर्फ भाला के घर से मृतक मुस्तफा का मोबाईल बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त दो सरिया लोहे का नुकिला एवं लकड़ी का बेट आदि बरामद किया गया है। इसके साथ साथ मृतक मुस्तफा अंसारी, शंकर कुमार एवं जख्मी दुलारे का मोबाईल भी बरामद किया गया। प्रारम्भिक पुछ ताछ में यह बात प्रकाश में आई है कि अपराधकर्मी द्वारा मोबाईल / पैसा चोरी करते समय पीड़ित द्वारा प्रतिरोध करने एवं पहचान लेने के कारण घटना को अंजाम दिया गया है।