मुजफ्फरपुर: आज मुजफ्फरपुर स्थित अटल सभागार में भारतीय जनता पार्टी रामदयालु नगर मंडल के 61 सदस्य की कार्यसमिति की घोषणा परिमल कुमार की अध्यक्षता में की गई l मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आपके बदौलत ही 2024 और 2025 का चुनाव भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी l कार्यकर्ताओं को मंडल के सभी लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराना है l
वही अध्यक्ष परिमल कुमार ने कहा कि आप सभी के सहयोग से मंडल के सभी घरों तक प्रधानमंत्री जी के किए कार्यों को पहुंचाएंगे l
अमित कुमार को युवा मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही साथ रुपेश चंद्र रूपम को वरिष्ट उपाध्यक्ष,वार्ड 31 की पार्षद रूपम कुमारी ,वार्ड 32 की पार्षद आरती राज ,वार्ड 34 की पार्षद चंदा कुमारी, वार्ड 35 की पार्षद पुनीता देवी, डा॰ सीमा श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष l शैलेंद्र कुमार सिंह एवं चंदन साहू को महामंत्री l मेघनाथ चंद्रवंशी ,आकाश गुप्ता, प्रभात कुमार चौधरी ,शंभू कुमार सिंह, रवि भूषण कुशवाहा, सोनू पासवान को मंत्री l अनीमा वर्मा को कोषाध्यक्ष ,संगीना कुमारी को महिला मोर्चा अध्यक्ष ,राजदेव पासवान को अनुसूचित जाति अध्यक्ष , अजीत कुमार वार्ड 49 के पार्षद प्रतिनिधि को अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष ,मोहम्मद हसन वार्ड पार्षद 48 को अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ,चुनूँ रजक को महादलित प्रकोष्ट के संयोजक, सोनू कुमार वार्ड 34 पार्षद प्रतिनिधि को सुशासन दिवस प्रभारी, रोहित कुमार वार्ड 35 के पार्षद प्रतिनिधि को मन की बात कार्यक्रम प्रभारी, मंजू सिंह को महिला मोर्चा प्रभारी, श्री अजय चंद्रवंशी को पिछड़ा मोर्चा प्रभारी,राजीव कुमार परासर को किसान मोर्चा प्रभारी,मेघनाथ राम को महादलित प्रकोष्ठ प्रभारी , रंजन ओझा को युवा मोर्चा प्रभारी l सत्येंद्र कुमार सिंह, अनुरोध प्रगट को मीडिया प्रभारी l
विनोद कुमार ललन को सोशल मीडिया संयोजक l शुभेंदु कुमार सिन्हा को आईटी सेल संयोजक , शिवेश कुमार को कार्यालय प्रभारी, मुकुल कुमार, जी के शाही, को प्रवक्ता का दायित्व मिला l बैठक को भोला चौधरी, सुनील कुमार, सी पी सिंह , सत्यप्रकाश भारद्वाज, पवन दुबे, कमलावती देवी, मुन्नी देवी ने सम्बोधित किया एवं रूपेश चंद्र रुपम ने धन्यवाद ज्ञापन किया l
सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री रामसूरत राय, ज़िला अध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधानपार्षद नरेंद्र सिंह, विधायक केदार गुप्ता , मनोरंजन शाही, रमेश श्रीवास्तव , विवेक कुमार , राजेश वर्मा एवं अन्य लोगों ने सभी को नव दायित्व के लिये बधाई दिया l