चंद्रयान 3 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु स्थित इसरो के टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेवर्क मिशन कंट्रोल सेंटर में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, “आप जानते हैं कि स्पेश मिसन्स के टच डाउन पोइंट को एक नाम दिए जाने की वैज्ञानिक परंपरा है. चंद्रमा के जिस हिस्से पर हमारा चंद्रयान उतरा है, भारत ने उस स्थान के भी नामकरण का फैसला लिया है.” पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, “जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, अब उस प्वाइंट को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा.”
23 अगस्त को भी मिली पहचान
यही नहीं पीएम मोदी ने 23 अगस्त को भी एक विशेष दिन के रूप में मनाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, “23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उसदिन को अब ‘हिंदुस्तान नेशनल्स स्पेस डे’ के रूप में मनाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, “चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पद चिन्ह छोड़े हैं, वो प्वाइंट अब तिरंगा कहलाएगा. ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती, अगर दृण इच्छाशक्ति हो तो सफलता मिलकर ही रहती है.”