मुजफ्फरपुर : नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आंकाक्षी प्रखंड कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश के 500 प्रखंडों के लिए किया गया है। इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिले का एक मात्र प्रखंड मुशहरी शामिल है। जिसे लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन मुशहरी प्रखंड के सभागार में किया गया।

इस शिविर में जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में क्रियान्वयन 39 सूचकांको एवं प्रखंडों को विकास रणनीति बनाने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस शिविर में सभी संबंधित विभागों से जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। शिविर का संबोधन प्रखंड विकास पदाधिकारी मुशहरी द्वारा किया गया।

साथ ही पीरामल फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सभी 39 सूचकांको एवं प्रखंड विकास रणनीति का उन्मुखिकरण किया गया, जिसमें आंकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम का उद्देश्य एवं लक्ष्य बताया गया।


1. सभी 39 सूचकांको को राज्य के औसत से बढ़ाना है।
2. सभी संबंधित योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभार्थी तक पहुॅंचाना।
3. मुशहरी प्रखण्ड के आम जनों की जीवन गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रयास करना।

4. प्रखण्ड स्तरीय (मुशहरी) सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण लीडरशीप क्वाल्टि को बढ़ाना।
5. प्रखण्ड (मुशहरी) एवं जिला स्तर पर मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।







