मुजफ्फरपुर: देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा रविवार को धूमधाम से की जाएगी। इसको लेकर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी उद्योग धंधे, व्यापारिक सेंटर, बेला इंडस्ट्रिज एरिया, गैराज आदि में करीब पांच हजार जगहों पर पूजा होगी।
हर साल यह पर्व 17 सितंबर को मनाया जाता है। इसे लेकर चौक-चौराहों पर जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं। छोटे-बड़े गैराजों सहित कारखाना, लेथ मशीन, वर्कशाप आदि में एक महीना पहले से साफ-सफाई हो गई थी। बड़ी गाड़ियों के शो रूम आदि में भी सजावट कार्य पूरा कर लिया गया है।
50 विद्युत पावर सब स्टेशनों में होगी पूजा
विभिन्न ट्रैक्टर एजेंसियों से लेकर बाइक शो रूम भी सजधज कर तैयार हैं, उसके बाद पंडाल लगाकर झालर-बत्ती आदि लगाए गए हैं। सभी तरफ साफ-सफाई के साथ सजावट कार्य पूरे कर लिए गए हैं। जिले के करीब 50 विद्युत पावर सब स्टेशनों में पूजा की धूम है।
होम अप्लायंस आदि जगहों पर भी ग्राहकों को रिझाने के लिए नए आफर दिए गए हैं। विभिन्न बाइकों के शो रूम में पूजा के दिन खरीदारी करने को लेकर पहले से बुकिंग भी शुरू कर ली गई है।
दस हजार मूर्तियों की हुई बिक्री
बेला इंडस्ट्रिज में करीब 400 फैक्ट्रियों में बाबा विश्वकर्मा की पूजा होगी। मूर्तिकार रमेश पंडित ने बताया कि जिले में करीब सौ मूर्तिकार हैं। छोटी-बड़ी मिलाकर करीब दस हजार मूर्तियों की बिक्री हुई। उन्होंने कहा कि मीडियम साइज की मूर्तियों की अधिक डिमांड थी।