मुजफ्फरपुर. मछली देखना हमारी संस्कृति में तो शुभ माना ही जाता है, साथ ही चाइना में भी कुछ मछलियों को घर में रखना शुभ माना जाता है. इन्हीं प्रथाओं का क्रेज अब मुजफ्फरपुर में भी बढ़ रहा है. ऐसे में बाकी मछलियों से अलग और खूबसूरत फ्लावर हॉर्न मछली का मुजफ्फरपुर में क्रेज बढ़ गया है. मूल रूप से विदेशों में मिलने वाली यह मछली मुजफ्फरपुर के बाजार में भी उपलब्ध है. इस मछली का रंग पिंक होता है. इसकी खूबसूरती की पहचान इसके हेड से है. मछली के हेड पर एक गोलाकार बलूननुमा आकार होता है, जो इसे बेहद खूबसूरत बनाता है.
मुजफ्फरपुर के दीवान रोड में 26 साल से एक्वेरियम फिश बेच रही प्याली चटर्जी बताती हैं कि यहां के बाजार में अचानक से फ्लावर हॉर्न मछली की डिमांड बढ़ गई है. चीन में इस मछली को शुभ माना जाता है. वह बताती हैं कि चीन में इस मछली को लेकर कई मान्यताएं हैं. इस मछली के बदन पर नीले अक्षर में चाइनीज भाषा में कुछ लिखा भी रहता है. जिसे पढ़ पाना तो संभव नहीं है, लेकिन चाइनीज लोग इसे बखूबी पढ़ के समझते हैं.
500 रुपए से शुरू होती है कीमत
प्याली चटर्जी बताती हैं कि फ्लावर हॉर्न की कीमत इसके साइज पर निर्भर करती है. फ्लावर हॉर्न मछली की कीमत 500 रुपया प्रति पीस से शुरू होती है, जो 8 -10 हजार रुपया पीस तक चली जाती है. प्याली आगे कहती हैं कि फ्लावर हॉर्न मछली की डिमांड इन दिनों बहुत ज्यादा है. लेकिन इसकी सप्लाई कम है. ऐसे में यह मछली ज्यादातर एक सप्ताह पहले ऑर्डर देने पर ही मिल पाती है. प्याली चटर्जी और उनके जैसे अन्य दुकानदार इसे अभी बैंगलोर से मंगा रहे हैं. प्याली बताती हैं कि फ्लावर हॉर्न की कीमत और खूबसूरती में उसके हेड का साइज भी एक महत्वपूर्ण पहलू है.