बिजली चोरी करनेवाले पर दर्ज होगी प्राथमिकी : नवील अंसारी

शिवहर , बिजली चोरी करने वाले और बिजली बिल 3 माह से अधिक बकाया रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं पर गिरी गाज । इसके लिए मंगलवार के रोज बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी । बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता नवीन अंसारी ने कहा कि बिजली चोरी करने वाले सावधान हो जाएं , अब उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई होगी । अभियंताओं की टीम बनाई जा चुकी है जो बिजली चोरी करने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी । शिवहर के बिजली विभाग के कार्य पालक विधुत अभियंता नविल अंसारी नेें सभी राजस्व संग्राहक को सितंबर माह में स्पोर्ट बिलिंग और राजस्व संग्राहन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता ने सभी पदाधिकारी और सभी सेक्शन के कनीय विधुत अभियंता को हर रोज़ के प्रगति रिपोर्ट देना है । राजस्व संग्राहक काम कर रहा है कि नहीं । इसकी निगरानी रखने के लिए और विशेष टीम भी गठित की गई है जो चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को हैवी बकाया रखने वाले विरुद्ध स समय कार्रवाई करें । भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन डिस्कनेकसन करने के लिए और मनमानी करने वाले उपभोक्ताओं के ऊपर प्रथामिकी दर्ज करने के लिए भी निर्देश दिया गया है मौके पर उपस्थित लेखा पदाधिकारी अभिनव आनंद, सहायक अभियंता राज्यव सिद्धेश कुमार, आईटी मैनेजर रितेश कुमार साहू, कार्यपालक सहायक संजीव कुमार ठाकुर, सुजीत कुमार, के अलावा सभी पंचायत के राजस्व संग्रहक उपस्थित हुए।