शिवहर प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सूचीकरण के लिए भरे जा रहे आवेदन फॉर्म को जमा करने के दौरान कई ग्रामीणों एवं आवेदनकर्ताओं के द्वारा हंगामा किया गया है।
समय पर कार्यालय न खोलने तथा सुबह 7 बजे से ही लाइन लगने के बावजूद अंदर किसी विशेष व्यक्ति के द्वारा फॉर्म जमा करने को लेकर हुई हंगामा करने के दौरान पूर्व के जमा किए गए फॉर्म को कार्यालय के कर्मियों द्वारा कार्यालय के बाहर फेंक देने को लेकर जबरदस्त बवाल काटा गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची करण के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण महिला एवं उनके लोगों के द्वारा बताया गया है कि एक तो कार्यालय कर्मी सही समय पर कार्यालय नहीं खोलते हैं दूसरा अंदर के रास्ते से किसी विशेष व्यक्ति द्वारा फॉर्म जमा करते है बोलने पर सैकडो लोगों को पूर्व में जमा किए गए फॉर्म को कार्यालय के बाहर फेंक दिया है।
पूर्व में जमा किए गए फॉर्म को फेंकने के उपरांत लोगों का गुस्सा फूट पड़ा तथा अपना अपना जमा किए गए आवेदन को चुनने लगा इसी क्रम में हो हंगामा करने पर अंचल कार्यालय में उपस्थित अंचल अधिकारी हल्ला सुनकर पहुंचे तथा लोगों को शांत कराने के लिए काफी प्रयास किया परंतु हंगामा करने वालों ने एक ना सुनी फिर अंचल अधिकारी ने शिवहर थाना को फोन कर पुलिस बल को बुलाया गया।
मौजूदा समय में पूर्व में जमा कराए गए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची करण के लिए फॉर्म को कार्यालय के बाहर फेंका गया था लोगों ने जैसे-तैसे अपना फॉर्म को चुना तथा अभी भी सैकड़ों फॉर्म कार्यालय के बाहर बिखरे पड़े हैं,
मौके पर अंचलाधिकारी ,शिवहर सहायक थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे हुए हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी तौकीर हाशमी आज आवश्यक कार्य से जिला से बाहर है
हंगामा कर रहे लोगों ने बताया है कि समय सीमा नहीं रहने के बावजूद हम लोग पिछले कई दिनों से लाइन में लगक अपना फार्म जमा कराते रहें लेकिन आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों द्वारा जमा किए गए पूर्व के फॉर्म को फेंक देना कहां का न्याय है।
लोगों ने मांग की है कि समय सीमा बढ़ाया जाए एवं फेंकने वाले आरटीपीएस काउंटर के कर्मी को निलंबित किया जाए।
आरटीपीएस काउंटर शिवहर में फिलहाल अंचलाधिकारी एवं सहायक थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार दल बल के साथ कैंप किए हुए हैं उधर आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में लगे हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची करण के लिए फॉर्म जमा किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट : कन्हैया कुमार