गैस सिलेंडर फटने से आठ लोग आग की चपेट में, करीब एक दर्जन घर भी जलकर राख

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा एक प्रखंड के चखनी रजवटिया पंचायत स्थित रजवटिया गांव में रविवार की रात्रि अचानक आग लगने व सिलेंडर फटने से आठ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। आग की चपेट में आकर करीब एक दर्जन घर भी जलकर राख हो गए। बताते हैं कि रजवटिया बांध पर कपिलदेव यादव के घर में अचानक आग लग गई। जबतक लोग कुछ समझ पाते, आग ने आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इसी क्रम में शंभू यादव के घर में रखा गया रसोई गैस सिलेंडर आग की चपेट में आकर फट गया।


सिलेंडर फटने से कुल आठ लोग जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना में कुल एक दर्जन घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। बगहा एक बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया।

उधर, आग की चपेट में आकर झुलसे कपिल देव यादव, शंभू यादव, किशन बीन, मंगल यादव, सुनील बीन, छठू बीन, मुन्ना बीन, सोगीन्द्र बीन, साहेब बीन आदि का इलाज जारी है। कपिल देव यादव व उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटनास्थल पर बीडीओ, सीओ समेत पुलिस देर रात तक कैंप करती रही। मुखिया सुनील वर्मा, समाजसेवी मोहम्मद इजहार सिद्दिकी आदि ने पीडि़तों का हाल जाना।