बिहार में हाल ही में एक्यूट इंसेे’फेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से सैकडा़ें बच्चों की मौ’त के बाद अब डें’गू ने द’स्तक दी है। राजधानी के पटना मेडिकल कॉलेज व अ’स्पताल (पीएमसीएच) में डेंगू के दो म’रीजों के मिलने के बाद ह’ड़कम्प म’च गया है। एहतियातन पीएमसीएच में डें’गू मरी’जों के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है। बिहार में भी’षण गर्मी के बाद अब बारिश से वातावरण में नमी आ गई है। इससे डें’गू सहित अन्य मच्छर ज’नित बी’मारियों का खतरा मं’डराने ल’गा है।
पटना में डेंगू के दो मरी’जों के मिलने के बाद ख’तरा ब’ढ़ गया है। बुधवार को पीएमसीएच में दो मरी’जों में डें’गू की पु’ष्टि हुई। पीएमसीएच के वा’यरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि एक मरीज फतुहा और दूसरा राजधानी के बिहारी साव लेन का है।
Input: Jagran