BAGAHAN : कांग्रेसी नेता की गो’ली मार कर ह’त्या, इलाके में तना’व व्याप्त

BAGAHAN : बिहार में बेख़ौ’फ़ अप’राधियों में पुलिस प्रशासन का भ’य ख़त्म हो चुका है. सरकार लाख दावे कर ले लेकिन अप’राध में गिरावट की जगह अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है. शुक्रवार सुबह ह’थियारों से लै’स बाइक सवार अप’राधियों ने पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक कांग्रेस नेता की ह’त्या कर दी है. मृ’तक कांग्रेसी नेता का नाम मो. फखरुद्दीन बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर थाना क्षेत्र के छवघरिया गांव की घटना है. कांग्रेस नेता मो. फखरुद्दीन को घर के बाहर गो’ली मारी गई. बाइक सवार अप’राधी घर पर आए और मो. फखरुद्दीन को बाहर बुलाया. जैसे ही वे बाहर आए अप’राधियों ने ताब’ड़तोड़ फाय’रिंग कर दी. गो’ली मार कर अप’राधी आराम से फ’रार हो गए.

गो’ली लगने से कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घा’यल हो गए. परिजन ग्रामीणों के सहयोग से घायल को अस्प’ताल ले जा रहे थे. लेकिन इस दौरान रास्ते में ही मो. फखरुद्दीन की मौ’त हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस घट’नास्थल पर पहुँच कर मामले की छा’नबीन करते हुए स्थानीय निवासियों व परिजनों से जानकारी ली.

ह’त्या की वा’रदात के बाद से ही इलाके में तना’व व्याप्त है, फखरुद्दीन के सम’र्थक भारी संख्या में आस पास के गांवों से भी बगहा पहुंच रहे हैं, स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस ब’ल तैनात किया गया है. फखरुद्दीन की पहचान चंपारण की राजनीति में द’बंग नेताओं के तौर पर होती है. वे रामनगर और नरकटियागंज से कांग्रेस और राजद के टिकट पर चुनाव ल’ड़ चुके हैं. उनकी पत्नी रामनगरिया पंचायत की मुखिया हैं. वर्तमान में फखरुद्दीन ही पंचायत का ही काम देख रहे थे.