बेटे की श’हादत की खबर सुन के माँ की बिगड़ी तबियत, हो गयी बेहोश, घरवाले स’दमे में..

#BIHAR #INDIA : सब इंस्पेक्टर मिथिलेश की शहादत की खबर मिलते ही मां प्रेमशीला देवी की तबीयत बिगड़ गयी। बेटे की शहादत को बर्दाश्त नहीं कर सकी और बेहोश हो गयी। वहीं बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था। मिथिलेश का पार्थिव शरीर आते ही तीनों बहनें दहा’ड़ मार रोने लगीं। उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा।

वहीं बुजुर्ग पिता रिटायर सब इंस्पेक्टर दशरथ साह की भी हालत ख’राब थी। तीन भाइयों व सभी भाभी का रो-रोकर बुरा हाल था। घर की महिलाओं की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था। घर की हालत देख लोगों में ढांढ़स बंधाने की भी हिम्मत नहीं थी। बताया जाता है कि मिथिलेश की मां पहले से हृदयरोग से पी’ड़ित हैं। उनकी तबीयत पहले से ही खराब रहती है। पिता भी काफी बुजुर्ग हैं। इस कारण मंगलवार की शाम घर के तीनों भाइयों ने किसी अन्य सदस्य को इसकी जानकारी नहीं दी। हालांकि तीनों बेटों की हालत देख व रात में अचानक सारण जाने की सूचना से माता-पिता व घर की अन्य महिलाओं को किसी अनहोनी की आशंका हो रही थी। ऐसे में रात से ही घर का माहौल गमगीन था।

बुधवार की सुबह मुठ’भेड़ में मिथिलेश की श’हादत की खबर से सभी माता व पिता सहित घर के सभी सदस्यों पर मानो आ’फत का प’हाड़ टूट पड़ा। मां इस स’दमे को सह नहीं पा रही है। बेटे का पार्थिव शरीर आते ही वह बेहोश हो गयी। जब भी होश आता, रोने लगती हैं।

भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागोपुर गांव निवासी जांबाज मिथिलेश कुमार की श’हादत से लोगों में ज’बर्दस्त आ’क्रोश है। परिवार के सदस्यों से लेकर गांव व शहर तक के लोगों का खून खौल हो उठा है।

बुधवार की दोपहर श’हीद दारोगा का पार्थिव शरीर आने के बाद लोग आ’क्रोशित हो उठे। लोगों ने एक स्वर से मुठ’भेड़ की सीबीआई जांच की मांग की। श’हीद के परिजनों ने इस मामले में बिहार डीजीपी के आश्वासन को धो’खा बताया। कहा कि डीजीपी की बात से संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों ने कहा कि सा’जिश के तहत मिथिलेश की ह’त्या करायी गयी है। इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करानी चाहिए। ग्रामीणों ने भी सीबीआई जांच की मांग दोहरायी।

वहीं छोटी बहन संगीता कुमारी तो इतनी आ’क्रोशित थी कि खू’न का बदला खू’न से लेने की बात कह रही थी। वहीं मौके पर मौजूद भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने कहा कि मिथिलेश की शहादत बेकार नहीं जाने दी जायेगी। अ’पराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। मुठभेड़ में शामिल सभी अप’राधियों को क’ठोर स’जा मिलेगी। उनकी धर’पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है। पूरा पुलिस महकमा मिथिलेश के साथ खड़ा है। इस अवसर पर एसपी ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।