25 गांवों के किसानों ने पानी की समस्या को लेकर किया सड़क जा’म, एनएच 333 पर लगी वाहनों की लंबी कतार

#JAMUI #BIHAR #INDIA : जमुई नवादा मुख्य मार्ग पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर के समीप 25 गांवों के किसानों ने पानी की समस्या को लेकर सड़क जा’म कर दिया। किसानों का आ’रोप था कि नहर मरम्मत ठीक से नहीं की जा रही है। हर वर्ष इसके मरम्मत के नाम पर लाखों खर्च किए जा रहे हैं लेकिन इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है।

मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर पैसे का बंदरबांट कर लिया जाता है। किसानों ने कहा कि जिला सूखे की चपेट में है नहर में सिर्फ नाम मात्रा का पानी है। इसकी वजह से पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रही है। एनएच 333 पर लगे जाम के कारण दोनों और वाहनो की लंबी कतार लग गई

किसानों ने सुबह 11 बजे जाम लगाया जो करीब तीन घंटे तक लगा रहा। इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वाले यात्री वाहन के यात्री परेशान दिखे। किसान डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में एसडीएम लखींद्र पासवान ने वहां पहुंचकर लोगों को समझाया तब जाकर किसान माने और जाम हटाया जा सका।