#GAYA में सैकड़ो लोगों के आंख में जल’न व धुंधलापन, मचा ह’ड़कंप

#GAYA #BIHAR #INDIA : बिहार के गया जिले की टिकारी में बुधवार की रात लाइट के इफेक्ट से दर्जनों लोगों की आंखों में जलन के साथ धुंधला दिखने की शिकायत से हड़कंप मच गया। एक सौ से अधिक की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में एक साथ बड़ी संख्या में मरीज आने से ह’ड़कंप मच गया

अस्पताल में आंखों में जलन की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को इंजेक्शन और आई ड्रॉप दिया गया। डीएम को घटना की सूचना दी गयी। डीएम ने गया मगध मेडिकल से नेत्र रोग विशेषज्ञ समेत मेडिकल टीम को टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। कार्यक्रम में लगाई गई लाइट से हुई परेशानी रानीगंज मोहल्ला में शिक्षक सिद्धार्थ कुमार के पिता स्व. शीतल प्रसाद का पहली पुण्यतिथि दिवस पर बुधवार की शाम समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, टिकारी विधायक अभय कुशवाहा, मखदुमपुर विधायक सूबेदार दास समेत कई नामचीन लोग आए हुए थे। समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लागई गयी लाइट की रोशनी से कई लोगों ने आंखों में जलन होने की शिकायत की। शिकायत के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे लाइट बंद करवा दिया गया। गुरुवार की सुबह सोकर उठे रानीगंज मोहल्ला के लोगों के आंखों में परेशानी आई। कई लोग दर्द व जलन से रोने लगे।

परिवहन मंत्री के आंख में भी परेशानी कार्यक्रम के आयोजक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में आये परिवहन मंत्री, मखदुमपुर और नगर पंचायत टिकारी की अध्यक्षा के आंखों में भी परेशानी आई है। कार्यक्रम में बतौर गायक आये विशाल गाजीपुरी और सपना बौद्ध को भी अस्पताल में भर्ती करवाई गया है।आंखों में इंफेक्शन की शिकायत करने वालों में अजय कुमार, चितरंजन, माधुरी देवी, शकलदीप प्रसाद, सुनीता देवी, मोहम्मद लड्डन, बबिता कुमारी, गीता देवी, कुमारी अनिता, चिंता देवी, देवदास, विशाल, सरयू दास, पूर्व वार्ड पार्षद राधिका देवी, इमंती देवी समेत सौ से अधिक लोग अस्पताल आये हुए हैं।