द’र्दनाक हा’दसा; दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक लगी भी’षण आ’ग, धू-धूकर जल गई पूरी बोगी, देखें…

#Darbhanga #Bihar दरभंगा. यहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित यार्ड में खड़ी एक ट्रेन की बोगी में आ’ग लगने से अ’फरा-त’फरी मच गई. बताया जा रहा है कि आग दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में लगी. सबसे हैरा’न करने वाली बात ये रही कि ट्रेन की बोगी धू-धू कर जलती रही, लेकिन रेल प्रशासन उसे समय रहते बुझा पाने में नाकाम रहा.जानकारी के अनुसार यार्ड में फायर ब्रिगेड की गाड़ी जाने के लिए रास्ता ही नहीं था.

बता दें कि इससे दो दिन पहले इसी तरह बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के एक बोगी में आ’ग लग गई थी.गौरतलब है कि बुधवार की देर शाम दरभंगा स्टेशन स्थित यार्ड में शंटिंग के दौ’रान बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन 12565 में आ’ग लग गई थी. इसमें ट्रेन के स्लीपर कोच डब्लयूजीसीएन 05210/सी धू-धूकर राख हो गई.आ’ग पर काबू पाने के लिए पहले सीज फा’यर का उपयोग किया गया, लेकिन लपटें कम नहीं हुईं.

इसके बाद दरभंगा फा’यर बिग्रेड की तीन टीमों ने लगभग तीन घंटे की म’शक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक कोच जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी.बहरहाल गनीमत ये है कि यार्ड में खड़ी गाड़ियों में यात्री सवार नहीं थे. लेकिन, चार दिनों के भीतर ही ट्रेन की बोगी में आग लगने की ये दूसरी बड़ी घ’टना है. ऐसे में रेल प्रशासन सवालों के घेरे में खड़ी है.