बेकार है जदयू के साथ जाने की बात : तेजस्वी यादव

#PATNA #BIHAR #INDIA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू के साथ जाने की बात बेकार है। 15 साल में बिहार भाजपा का कोई चेहरा अब तक सामने नहीं आया। आ’रोप लगाया कि नीतीश कुमार ने भाजपा को पिछलग्गू बनाकर रखा है। ऐसे लोगों के साथ जाना ठीक नहीं है। नेता प्रतिपक्ष युवा राजद की बैठक के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। पार्टी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद की उस बात का उन्होंने खंडन किया, जिसमें श्री सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार से बात चल रही है, वह महागठबंधन में आ जाएंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह रघुवंश बाबू की निजी राय हो सकती है, पार्टी की नहीं। इसके पहले अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड पर हुई युवा संगठन की बैठक में उन्होंने कहा कि अफवाह के पीछे जाने की जरूरत नहीं है। राजद अपनी विचारधारा का सौदा मरते दम तक नहीं कर सकता। 2020 के चुनाव की तैयारी में युवा जुट जायें। आने वाले समय में बिहार में हमारी सरकार होगी। विकास का सिर्फ सब्जबाग दिखाकर जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। युवा राजद अध्यक्ष बुलो मंडल ने भी विचार रखे। अध्यक्षता मो. कारी सोहैब व संचालन अरुण यादव ने किया।