#Supaul; पनोरमा ग्रुप ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, देखें तस्वीरें…

छातापुर थाना क्षेत्र के सिद्दीकी चौक स्थित रामपुर में निर्माणाधीन पनोरमा हॉ’स्पिटल परिसर में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें हजारों मरी’जों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाएं दी गयी.

लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर एवं पनोरमा ग्रूप के सौजन्य से आयोजित इस शिविर का शुभारंभ पनोरमा ग्रूप के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार मिश्रा एवं समाजसेवी कविता मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया,मौके पर लायंस क्लब के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भी मौजूद थे जिसमें लायन डॉ सचिदानंद राय, डॉ संजीव कुमार, डॉ अनिमेष कुमार,डा पिंटू तथा पेनोरमा स्काॅलर के सीईओ ए एन ठाकुर सहित कई गणमान्य व जनप्रतिनिधि शामिल हुए ,शिविर में छतापूर प्रखंड क्षेत्र के कई गावों से सैकड़ों की संख्या में म’रीज पहूंचे.

मौजूद चिकित्सकों द्वारा व्यवस्थित तरीके से सभी मरीजों का उपचार कर उचित परामर्श दिया गया और जरूरतमंदों के बीच दवा का भी वितरण किया गया,प्रबंध निदेशक श्री मिश्रा ने कहा कि समाज सेवा की गरज से शिविर लगाकर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है,इलाके के गरीब,लाचार व बेवश लोगों को यह सुविधा आगामी दिनों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ताकि वैसे म’रीजों को इला’ज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़े,अनुभवी व विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम शिविर में उपलब्ध रहकर सभी प्रकार के रोगियों का उपचार करेंगे,आयोजित शिविर में पहूचनें वाले लोगों के लिए मुलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा गया था, मालूम हो की पनोरमा ग्रुप द्वारा एक भव्य और अत्याधुनिक अस्पताल का भी आयोजन किया जा रहा है जो करीब छे माह में तैयार हो जायेगा