#INDvSA: रोहित और मयंक की ओपनिंग जोड़ी ने तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे। इस मुकाबले में रोहित और मयंक की जोड़ी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 47 साल बाद ऐसा हुआ, जब किसी नई भारतीय सलामी जोड़ी ने भारतीय जमीन पर खेलते हुए टीम के लिए शुरुआत की हो।

रोहित और मयंक सलामी जोड़ी के रूप में अपना पहला टेस्ट भारतीय जमीन पर खेल रहे थे। इससे पहले ऐसा साल 1972 में हुआ था, जब इंग्लैंड के खिलाफ नई दिल्ली में हुए मैच में सुनील गावस्कर और रामनाथ पारकर ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी।इसके बाद रोहित ने अपने पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए शतक जड़ा तो मयंक ने भी अपने पार्टनर की तरह सेंचुरी ठोक दी। हालांकि मयंक का ये किसी भी फॉर्मेट में पहला इंटरनेशनल शतक रहा।

Highest opening pship for Ind vs SA:

219 M Agarwal – R Sharma Vizag 2019/20 *

218 V Sehwag – G Gambhir Kanpur 2004/05

213 V Sehwag – W Jaffer Chennai 2007/08

इसके साथ ही साथ इन दोनों ने भारत और द. अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी कर दी। इससे पहले 1996-97 में द. अफ्रीका के लिए Gary Kirsten & Andrew Hudson ने 236 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी, लेकिन इस मुकाबले में रोहित और मयंक ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

भारत के लिए पहली टेस्ट पारी में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

बल्लेबाज स्कोर खिलाफ जगह साल

शिखर धवन 187 ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2013

लोकेश राह 110 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2015

पृथ्वी शॉ 134 वेस्टइंडीज राजकोट 2018

रोहित शर्मा 176 दक्षिण अफ्रीक विशाखापट्टनम 2019