#LAKHISARAI : गैस सिलेंडर के लिए मचा हा’हाकार, ग्राहकों ने सड़क जा’मकर किया हं’गामा

#LAKHISARAI #BIHAR #INDIA : लखीसराय में सिलेंडर के लिए हा’हाकार मचा हुआ है। पुरानी बाजार स्थित भारत गैस एजेंसी के ग्राहकों ने एक बार फिर हंगा’मा करते हुए सड़क जाम कर दिया।

ग्राहकों ने सड़क पर टायर ज’लाकर एजेंसी संचालक और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। ग्राहकों का आरो’प है कि लगातार मांग करने के बावजूद उन लोगों को समय पर सिलेंडर की आपूर्ति नहीं की जा रही है। बीते 15 दिनों से वे लोग काफी परेशान हैं। बावजूद एजेंसी संचालक उनकी परेशानियों को नजरअंदाज कर रहे हैं। 2 दिन पहले भी उन लोगों ने आक्रोश जताते हुए सड़क जाम किया था तो जल्द आपूर्ति होने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक सिंलेंडर की आपूर्ति नहीं की गई। त्योहार के दिनों में भी समय पर गैस सिलेंडर की आपूर्ति नहीं होने से ग्राहकों की मुसीबतें बढ़ गई है।

हर रोज एजेंसी के बाहर हंगा’मे की स्थिति बन रही है। एजेंसी के बाहर अमूमन सैकड़ों लोगों की भीड़ सिलेंडर पाने के लिए लगी रहती है। बावजूद ग्राहकों को सिलेंडर नहीं मिलने से नाराज होकर वापस लौटना पड़ता है। ग्राहकों ने बताया कि उन लोगों का गांव बुरी तरह से बा’ढ़ की चपे’ट में आ गया है। फिर भी वे लोग मशक्कत कर सिलेंडर पाने के लिए एक सप्ताह से जद्दोजहद कर रहे हैं।


इधर भारत गैस एजेंसी के मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि आपूर्ति कम होने के कारण सभी ग्राहकों को समयानुसार सिलेंडर की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। उन्होंने डीएम से भी मिलकर फोन करवाया था। बावजूद 20000 की जगह मात्र 10000 सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है। इस वजह से परेशानी बढ़ी है।