#SUPAUL : पुलिस के पि’टाई से आधा दर्जन घा’यल, आ’क्रोशित लोगों सड़क जा’मकर किया प्रदर्शन

#SUPAUL #BIHAR #INDIA : सुपौल के छातापुर थाना की पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ लोगों का गुस्सा मंगलवार को भ’ड़क गया। आ’क्रोशित लोगों ने पहले चुन्नी चौक और फिर हाई स्कूल के पास एसएच 91 पर आगजनी करने के साथ ही सड़क जा’म कर प्रद’र्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम’कर ना’रेबाजी कि । आ’क्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से लगभग आधा दर्जन लोग घा’यल हुए हैं। सभी घाय’ल सहित आधे दर्जन अन्य लोगो को भी पुलिस हि’रासत में ले लिया है।

इसी बातो से लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम करते हुए थानाध्यक्ष राघव शरण पर करवाई करते हुए निलंबित करने की मांग कर रहे थे। मालूम हो की सोमवार की देर शाम हाई स्कूल के पास बाइक की ठोकर से एक बच्ची जख्मी हो गई थी। ठोकर मारने के बाद बाइक चालक मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया था। उसी मामले में थानाध्यक्ष राघव शरण बाइक लाने के लिए घा’यल बच्ची के घर गए हुए थे। बताया गया कि इसी बात पर पुलिसकर्मी ग्रमीण से सख्ती करते हुए परिजनों से दुर्व्यवहार करने लगे। बाइक नहीं देने की बातों पर थानाध्यक्ष ने बड़ी संख्यां में पुलिस बल मौके पर बुलाकर ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करवा दिया। लाठी चार्ज में आधे दर्जन लोग घा’यल हो गए। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

उधर, पुलिस द्वारा क़ी गई लाठी चार्ज के बाद आक्रोशितों ने पुनः हाईस्कूल चौक के समीप एसएच पर बल्ले डाल कर टायरों मेंं आग लगाकर आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया, आक्रोशित लोग वरीय अधिकारी के आने क़ी मांग पर अड़े दिखे। जाम क़ी सूचना पर एसडीएम विनय सिंह सहित एसडीपीओ गणपति ठाकुर भी स्थल पर पहुचकर जाम को हटाने के लिये लोगों से बातचीत कर समस्या क़ा निदान क़ी बात कही लेकिन लोग़ थानाध्यक्ष के खिलाफ कारवाई क़ी बात कर रहे थे। लगभग 70 आदमियों द्वारा संयुक्त रूप से आवेदन देकर थानाध्यक्ष के खिलाफ कारवाई के लिये आवेदन दिया जिसके बाद एसडीपीओ ने मामले क़ी सूचना लोगों के सामने एसपी को दी। तब जाकर जाम हटाया गया।