#RANCHI : चुनाव को लेकर लालू यादव ने नेताओं को दिए ये मंत्र..

#JHARKHAND #INDIA : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद से शनिवार को जगदीशपुर विधायक विशुन सिंह, रोहतास निवासी राजद नेता रामबचन पांडेय व गिरिडीह के राजद जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया जी ने कहा कि लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने आया था। स्वास्थ्य अभी उतना ठीक नहीं है। राजनीति पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई। बिहार उपचुनाव पर बातें हुई। लालू प्रसाद बोले हैं ‘जाके लग लोग’। बिशुन सिंह ने कहा कि बिहार उपचुनाव में पांचों सीटें जीतेंगे। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी हम जरूर विजयी होंगे। झारखंड में महागठबंधन के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव में 15 से 20 सीटों पर हम लड़ेंगे और जीतेंगे। यहां भी अच्छा प्रदर्शन रहेगा। यहां भी सरकार बनाएंगे।

लालू प्रसाद से मुलाकात कर बाहर निकले रामबचन पांडे ने कहा कि लालू प्रसाद से मेरा संबंध लगभग 30 वर्षो का हैं। उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है। लालूजी ने मुझसे बिहार के अलावा पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी ली। गिरिडीह के राजद जिला अध्यक्ष सह राजद विधानसभा संसदीय बोर्ड के सदस्य अनिल कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद उनके वैचारिक पिता हैं। पिछले एक साल से उनके स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित रहता था। साल भर बाद मुलाकात करने का मौका मिला। उनका स्वास्थ्य पहले जैसा नहीं है, लेकिन उनको देखकर मुझे एक आत्मबल मिला। चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की कोई बातें नहीं हुई। हमें विश्वास है कि लालू यादव तमाम परेशानियों से विजयी होकर, हम लोगों के बीच होंगे।

Source : live hindustan