अच्छी खबर; दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेलवे ने दिया यह तोहफा, अब घर जाना होगा आसान, जानें..

दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेल यात्रियों की संख्या बढ़ा दी गयी है. इस संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने नौ जोड़ी ट्रेनों में 21 अक्तूबर से 20 अप्रैल 2020 तक यानी अगले छह माह के लिए अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि किसी में स्लीपर तो किसी में जनरल डिब्बे बढ़ाया गया है.

ट्रेन संख्या- 13205/13206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस में स्लीपर के दो व जनरल के दो डिब्बे,

ट्रेन संख्या 13233/13234 दानापुर-राजगीर-दानापुर इंटरसिटी में जनरल के दो डिब्बे,

ट्रेन संख्या 13235/13236 दानापुर-साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी में जनरल के दो डिब्बे,

ट्रेन संख्या 13241/13242 राजेंद्र नगर-बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में जनरल के एक डिब्बे,

ट्रेन संख्या 15483/15484 जयनगर-मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस में जनरल के दो डिब्बे,

15549/15550 जयनगर- पटना- जयनगर इंटरसिटी में जनरल के दो डिब्बे,

ट्रेन संख्या 13225/13226 राजेंद्र नगर-जयनगर-राजेंद्र नगर इंटरसिटी में जनरल के एक डिब्बे,

ट्रेन संख्या 13303/13304 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी

ट्रेन संख्या 13319/13320 रांची-देवघर-रांची एक्सप्रेस में तीन-तीन जनरल डिब्बे

ट्रेन संख्या 13305/13306 धनबाद-गया-धनबाद इंटरसिटी में जनरल के पांच डिब्बे जोड़े गये हैं.