ऋषभ पंत कर रहे है ‘थैंकलेस जॉब’ – सुनील गावस्कर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रविवार ऋषभ के संघर्ष के बारे में कहा कि यह विकेटकीपर-बल्लेबाज ‘थैंकलेस जॉब’ कर रहा है। इसलिए उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए और मौके दिए जाने चाहिए। पिछले काफी वक्त से ऋषभ पंत के परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे। साथ ही विकेटकीपिंग और डीआरएस की गलतियों को लेकर भी उनकी आलोचना लगातार की जा रही है। रोहित शर्मा पहले ही ऋषभ पंत का बचाव कर चुके हैं। अब पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी पंत के सपोर्ट में आगे आए हैं। सुनील गावस्कर ने कहा, ”इस खेल में दो तीन काम ऐसे हैं, जिन्हें ‘थैंकलेस जॉब’ कहा जा सकता है। सबसे पहला है अंपायरिंग। यदि अंपायर 9 निर्णय सही करता है और एक गलत कर देता है तो केवल गलत निर्णय के बारे में बात होती है। यही बात विकेटकीपरों पर लागू होती है। यदि वे 95 प्रतिशत सही काम करते हैं, लेकिन एक मौका गंवा देते हैं तो केवल उसी एक मौके के बारे में बात होती है।”