MUZAFFARPUR पुलिस व एसटीएफ की का’र्रवाई : ब्रह्मपुरा से कु’ख्यात सर’गना समेत 5 अप’राधी हथि’यार संग गिर’फ्तार, लू’ट की योजना वि’फल

 

B5

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में बढ़ते अप’राध पर रो’कथाम लगाने की दिशा हेतु मुज़फ़्फ़रपुर जिले के नए एसएसपी जयंत कांत के दिशा निर्देश पर मंगलवार देर रात पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा एक अहम का’मयाबी हासिल हुई है. गुप्त सुचना के आधार पर शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित एक होटल के समीप घेराबं’दी कर की गई छा’पेमारी के दौरान लू’टपाट व आप’राधिक घ’टना को अंजा’म देने वाले एक

B3

गि’रोह के सर’गना समेत 5 शा’तिर अपरा’धियों को हथि’यार के साथ दबो’चते हुए साढ़े सोलह लाख रुपये की लू’ट की घ’टना को वि’फल कर दिया. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई इस का’र्रवाई के दौरान ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम के आलावा एसटीएफ के डीएसपी दिलीप रजक, इंस्पेक्टर रवि, सुनील, एसटीएफ की टीम व सश’स्त्र पुलिस बल भी शामिल थी.

B7

इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की चांदनी चौक के पास होटल तंदूर के पास कुछ अपरा’धकर्मी साढ़े सोलह लाख रुपये की लू’ट की घट’ना को अंजा’म देने के उद्दे’श्य से इक’ठ्ठा हुए हैं. पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने जिले के चांदनी चौक इलाके में घे’राबंदी कर छा’पेमारी की.

B4

छा’पेमारी के दौरान गि’रोह के सर’गना सरैया जैतपुर निवासी कुख्यात राम बाबू सिंह उर्फ़ बाबा, हेमंत कुमार उर्फ़ बादल, ब्रजमोहन कुमार उर्फ़ निक्कू, अमरजीत कुमार  उर्फ़ टट्टू को गिर’फ्तार करते हुए करजा, सरैया, ब्रह्मपुरा इलाके में घ’टित कई लू’ट के मामलों का सफल उद्भे’दन कर लिया.

B1

छा’पेमारी के क्रम में गिर’फ्तार अपरा’धियों के पास से 7.65 बो’र का एक पि’स्टल, दो देशी पि’स्टल, एक देशी क’ट्टा, 7 रा’उंड जिन्दा कार’तूस, 3 बाइक व स्कूटी, 4 मोबाइल और ड्राइविंग लाइसेंस बरा’मद किया गया है.

10K Followers

एसएसपी ने बताया की गिर’फ्तार अपरा’धियों में कु’ख्यात अप’राधी रामबाबू सिंह उर्फ़ बाबा गि’रोह का सर’गना है और कई आप’राधिक घट’नाओं में इसने अपनी संलि’प्तता स्वीकारी है. लूट के कई मामलों में सिटी एसपी और एसटीएफ टीम इसकी गिर’फ़्तारी के लिये प्रयासरत थी.

Tarunabha_15

एसएसपी जयंत कांत ने बताया की गिर’फ्तार अप’राधियों के स्वी’कारोक्ति ब’यान और उनके पास से बरा’मद मोबाइल के कॉल डिटेल और सी’डीआर के आधार पर पुलिस और सर्वि’लांस टीम इनके अन्य साथियों की तला’श में विभिन्न स्थानों पर छा’पेमारी कर रही है.

Atithi Hotel_7Ad_1.jpg

vlcc gola road ad 22827180092289950435..jpg