#UP : दुधवा टाइगर रिजर्व और किशनपुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में पर्यटन सत्र का शुभारंभ

#UP #INDIA : शुक्रवार को दुधवा टाइगर रिजर्व और किशनपुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में पर्यटन सत्र का शुभारंभ किया गया। पर्यटन सत्र 2019 का शुभारंभ कटैया स्थित बैरियर का ताला खोलकर मैलानी सेंचुरी वार्डन तौफीक अहमद व किशनपुर रेंजर रामबरन यादव द्वारा किया गया। शुभारम्भ के समय बैरियर के दोनों तरफ दो हाथियों को सजा कर खड़ा किया गया। प्रथम पर्यटक के रूप में शाहजहांपुर से आए प्रणव विशिष्ट शर्मा एवं डॉ. अंजनी मिश्रा ने सबसे पहले भ्रमण किया। इस मौके पर वन्य जीव प्रेमी एवं कर्तनिया घाट के संयोजक फजलुर्रहमान, डॉ अंजनी मिश्रा, डिप्टी रेंजर सुरेंद्र श्रीवास्तव, रमेश चंद्र मौर्य, अजीत कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, रामधन, मनोज कुमार, रूपेंद्र मिश्रा, हरिशंकर, किशोरी लाल, वनवारी, बसंतलाल आदि मौजूद रहे।