#PATNA विश्वविद्यालय ने जारी किया छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों की अंतिम सूची

#BIHAR #INDIA : पटना विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों की अंतिम सूची रविवार को जारी कर दी। इसके मुताबिक अब मैदान में 116 उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ेंगे। वहीं अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। एआईएसएफ से विद्रोह कर के पर्चा दाखिल करनेवाले मनीष कु मार ने नाम वापस ले लिया है। इस तरह अब एक ही मनीष कुमार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेगा।

वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एकता साक्षी के नामांकन वापस लेने के बाद इस पद के लिए नौ उम्मीदवार बचे हैं, जबकि काउंसिलर में पटना कॉलेज से देवराज कुमार ने अपना नामांकन वापस लिया है। पटना कॉलेज में दो काउंसिलर के पदों पर अब नौ उम्मीदवार बचे हैं। वहीं फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, कॉमर्स एंड लॉ में काउंसिलर के एक पद पर ऋतिक कुमार के नामांकन वापस लेने के बाद सीधी लड़ाई हो गई है। अब इस पद पर दो ही उम्मीदवार बचे हैं। इसके अलावा फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस में इमरान हुसैन के नामांकन वापस लेने के बाद दो सीटों पर आठ उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

तीन निर्विरोध चुनी गईं

पटना वीमेंस कॉलेज और वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में काउंसिलर के लिये वोटिंग नहीं होगी। वीमेंस कॉलेज से कोमल, संध्या और संन्याय सिंह कौशिक को चुना गया है। यहां पर कुल 5 काउंसिलर की सीटें थी, जिसमें सिर्फ तीन ने नामांकन किया। तीनों निर्विरोध चुन ली गई। वहीं वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज से निर्विरोध प्रीति नंदा को चुना गया है।