#KARNATAKA के किसान ने अपने कुत्ते को पेंट कर बनाया बाघ, देखें तस्वीरें

#KARNATAKA #INDIA : कर्नाटक के एक किसान ने अपनी फसल को बंदरों से बचाने के लिए एक गजब की ट्रिक निकाली है। शिवमोगा जिले के किसान श्रीकांत गौड़ा ने अपनी कॉफी और सुपारी की फसल को बंदरों से बचाने के लिए अपने पालतू कुत्ते को रंग कर बाघ में बदल दिया। गौड़ा ने अपने पालतू लैब्राडोर कुत्ते पर इस तरह से पेंट कर दिया कि वह हू-ब-हू बाघ जैसा लगे।

तीर्थहल्ली ताल्लुका में स्थित नल्लूर गांव के किसान श्रीकांत गौड़ा ने इस बारे में बताया कि इससे पहले उन्होंने बाघ जैसे सॉफ्ट ट्वॉयज़ का भी इस्तेमाल किया था। लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने बताया कि गोवा से उन्होंने बाघ की तरह लगने वाले खिलौने मंगाए थे। लेकिन कुछ दिनों बाद उनका कलर हल्का पड़ने लगा। इसके बाद बंदर फिर से फसलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आने लगे। इसके बाद आखिर में मैंने अपनी बुलबुल (कुत्ता) को हेयर डाई से बाघ की तरह रंग दिया।