चीन से लगी समीओं पर सतर्कता से तैनात रहने की जरूरत – रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत शांतिपूर्ण संबंध बनाने में विश्वास रखता है। भारत ने न कभी दुनिया के किसी देश पर आ’क्रमण किया और न ही किसी देश की एक इंच जमीन क’ब्जाई। बावजूद इसके हमारी सीमाओं पर खत’रे मंडरा रहे हैं। चार बार सामने आकर मात खा चुका पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान आ’तंकवाद को पनाह दे रहा है। चीन से लगी समीओं पर भी सतर्कता से तैनात रहने की जरूरत बताई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को आईएमए देहरादून में पास आउट हुए सैन्य अफसरों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज मैं बेहद खुश हूं। प्रत्यक्ष रूप से सुरक्षित भारत की तरस्वीर देखी है। कम शब्दों में कहूं तो यह एक्सीलेंट और सुपर है। कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकरसैन्य अफसर बने कैडेट्स अब देश और संविधान की रक्षा करेंगे। उन्होंने युवा अफसरों से वीरता और विवेक के साथ देश की रक्षा करने को कहा। उन्होंने कहा कि आज का दिन इन अफसरों के माता-पिता के लिए भी बेहद गौरवशाली है, जिन्होंने अपना बेटा देश की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया है। आज का दिन उनको याद करने का भी है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए कुर्बानी दी है।