ओएचई तार में तकनीकी खराबी आने से खड़ी रही राजधानी सहित दर्जनभर से अधिक ट्रेनें

चंदौली के पीडीडीयू स्टेशन (मुगलसराय जंक्शन) से सटे यार्ड में ओएचई तार में तकनीकी खराबी आने से गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे अप व डाउन की राजधानी सहित दर्जनभर से अधिक ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई। कुछ ट्रेनें स्टेशन के यार्ड में आकर रुकी तों कुछ मिर्जापुर में भी रोकनी पड़ीं। विभागीय कर्मचारियों के काफी प्रयास के बाद अप की ट्रेनों को दो घंटें बाद रवाना किया गया। लेकिन डाउन की ट्रेनों का परिचालन तीन घंटे तक बाधित रहा। इससे यात्रियों को काफी फजीहत हुई।

पीडीडीयू जंक्शन यार्ड में गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे के लगभग ओएचई तार में तकनीकी खराबी आ गई। इस दौरान अप व डाउन के ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया इस क्रम में अप की सियालह राजधानी, रांची राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, पटना पूणे, लोकमान्य तिलक, जम्मूतवी, अनन्या एक्सप्रेस आदि ट्रेनें स्टेशन व यार्ड में खड़ी हो गई। इसके अलावा डाउन की ट्रेनें डिब्रूगढ़ राजधानी जिवनाथपुर, सियालदह राजधानी जिवानाथपुर, हावड़ा राजधानी अहरौरा, भुवनेश्वर राजधानी पहाड़ा, पटना राजधानी मिर्जापुर, विक्रमशिला व संपूर्णक्रांति मिर्जापुर स्टेशन के समीप खड़ी रही।

हालांकि ओएचई तार ठीक होने पर अप की ट्रेनों का परिचालन दो घंटें बाद शंरू हो गया। लेकिन डाउन की ट्रेनों का परिचालन तीन घंटें तक बाधित रहा। ट्रेनों के काफी देर तक जहां तहां खड़ी रहने से यात्रियों को काफी फजीहत हुई। वीआईपी ट्रेनों के खड़ी होने से अधिकारियों की सांसें भी अटकी रहीं। कारण जानने के लिए नेताओं से लेकर अधिकारियों तक के फोन घड़घड़ाते रहे।