*#MUZAFFARPUR के 63 केंद्रों पर 17 से होगी कदा’चारमुक्त मैट्रिक की परीक्षा : जिलाधिकारी*

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से प्रारंभ हो रही मैट्रिक के परीक्षा हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होगी. इस बात का संक’ल्प लेकर सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक, पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी नि’ष्ठा पूर्वक अपने कर्तब्यों का निर्वहन करें ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण हो सके इसमें को’ताही किसी भी सूरत में बर्दा’श्त नहीं की जाएगी.”

उक्त बात जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर आलोक रंजन घोष ने मैट्रिक परीक्षा -2020 को लेकर स्थानीय एमआई टी के सभागार में आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग में कहीं. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफ’ल आयोजन में केंद्र अधीक्षकों एवं शिक्षकों की अहम जि’म्मेदारी है इस कार्य का सफ’लतापूर्वक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी मुस्तैदी से ड्यूटी करें किसी भी प्रकार की गड़’बड़ी पर केंद्राधीक्षक सीधे तौर पर जि’म्मेदार होंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें वही वरीय पुलिस अधीक्षक जयकांत ने उपस्थित वीक्षकों, केंद्राधीक्षकों एवं अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा है. अतः परस्पर सम’न्वय के साथ कार्य करते हुए अपने कर्त’व्यों का निर्व’हन करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी स-समय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचे. सभी 63 केंद्रों पर कुल 129 स्टै’टिक दं’डाधिकारी, इतने ही पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस ब’लों की प्रति’नियुक्ति की गई है.

परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन हेतु 20 गश्ती सह जोनल दंडाधिकारी 07 उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं 06 सुपर उड़नद’स्ता दं’डाधिकारी प्रतिनि’युक्त किए गए हैं, जबकि 24 पदाधिकारियों को सुरक्षित दं’डाधिकारी के रूप में रखा गया है. एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि अफ’वाह फै’लाने वाले ब’ख्शे नहीं जाएंगे. सोशल मीडिया पर भी पै’नी नजर रखी जा रही है.

add

ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी आलोक रंजन ने आगे बताया की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा- 2020 आगामी 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दो पालियों में होंगी.

Tarunabha_14

प्रथम पाली 9:30 बजे से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली 1:45 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी. जिले के कुल 63 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षार्थियों को प्रथम पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय पूर्वाहन 9:30 बजे से 10 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाहन 9:20 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय अपराहन 1:45 बजे से 10 मिनट पूर्व अर्थात अपराहन 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनु’मति दी जाएगी.

PLATINUM SCHOOL_REPUBLIC DAY

विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवार द्वारा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ , व्हाट्सएप, किताब, नोटबुक, स्लाइडरूम रूल, केलकुलेटर और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उप’करण परीक्षा भवन में ले जाना व’र्जित होगा. इस पर सख्त पाबंदी होगी. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा पहन कर नहीं जाएंगे. परीक्षार्थी जूता- मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. परीक्षा प्रारंभ होने पर कोई भी अना’धिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के भीतर जाने की अनु’मति नही होगी.

sub1

परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं शिक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे. वीक्षक एवं प्रतीनियुक्त दंडाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. उक्त परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवां’छनीय परिस्थिति से नि’पटने हेतु स्थानीय पीआईआर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 0621-2212377 एवं 22162 75 है.

DPS_25X33_2