#BIHAR में ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले स्कूल ही ले सकेंगे ‘ट्यूशन फी’स’ 

online-study1

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : कोरो’ना महामा’री के मद्देन’जर लॉ’क डाउन की अवधि में राज्य सरकार ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभा’वकों को एक बड़ी रा’हत दी है. राज्य सरकार ने सूबे के सभी निजी विद्यालयों को लॉ’क डाउन की अवधि में निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा फी’स नहीं लेने के आदेश दिए हैं. राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए कहा है की अगर लॉ’क डाउन की अवधि का वि’स्तार किया जाता है तो विद्यालय प्रबंधन उक्त अव’धि का भी स्कूल फीस अभिभावकों से नहीं ले सकेंगे, केवल ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले विद्यालय ही ‘ट्यूशन फीस’ ले सकते हैं.

Ranjit_Kumar_Singh_(IAS)3

 

प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह के अनुसार सभी निजी विद्यालयों को आदेशित किया गया है की लॉक डाउन की अवधि की फीस अभिभावकों से बिलकुल भी वसूल नहीं की जाए, न ही अभि’भावकों पर इसके लिए किसी भी प्रकार का दबा’व डाला जाये. शिक्षा विभाग इसकी सतत मॉनि’टरिंग कर रहा है. उन्होंने बताया की केवल वैसे विद्यालय जो छात्र-छात्रों को ऑनलाइन क्लास की सु’विधा दे रहे हैं. वे ही केवल ट्यूशन फीस ले सकते हैं.

online-study

सरकारी आदेश में यह भी स्पष्ट है कि केवल ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले स्कूल ही ‘ट्यूशन फीस’ ले सकते हैं, जबकि बाकी स्कूल किसी तरह की कोई फी’स नहीं ले सकते. आपको बता दें कि यूपी, राजस्‍थान और दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों की सरकारों ने स्‍कूलों को निर्दे’श दिया है कि वे लॉ’क डाउन के दौरान केवल ट्यूशन फीस ही लें. शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद निश्चित ही अभिभा’वकों को रा’हत मिलेगी.

1 M F

डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने कहा की लॉ’क डाउन की अवधि तक यह आदेश लागू रहेगा. जितने दिनों तक लॉक डाउन जारी रहेगा उतने दिनों तक की फीस अभि’भावकों को नहीं देनी होगी. गौरतलब हो की बिहार स्टेट चाइल्ड राइ’ट्स प्रोटेक्शन कमिशन (BSCPCR) ने राज्यभर के प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए थे कि लॉ’क डाउन के अवधि में अभि’भावकों से ट्यूशन फीस और ट्रांसपो’र्टेशन चा’र्ज (बस का कि’राया) न लें.

Rama_4

बता दें की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर सूबे समेत देश भर के निजी व सरकारी विद्यालय, विश्वविद्यालय बं’द है. पिछले दिनों लॉक डाउन में मिली छूट के बाद कुछ विद्यालयों में ऑनलाइन पढाई की शुरुआत की गई है. प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों की ओर से शिक्षा विभाग के लॉ’कडाउन में फीस न वसू’लने की हि’दायत पर स्कूल प्रबंधकों ने बच्चों को ऑनलाइन स्टडी क’राने का त’र्क दिया था. जिस पर उन्हें अभि’भावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस लेने तथा स्कूल में कोई अन्य गति’विधिया न होने की वजह से अन्य किसी भी प्रकार का फं’ड नहीं लेने की हि’दायत दी थी.

Ad_1DPS_25X33_1Tarunabha_12f21edf22-899e-44e6-aaa7-0cb0e27d4666Atithi Hotel_6