अपने आप ख़’त्म हो सकता हैं कोरो’ना, आपके शरीर में छि’पी है द’वा !

NEW DELHI : कोरो’ना वाय’रस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया की नाक में द’म कर रखा हैं. इसके कारण हर देश की अर्थव्यवस्था को गहरा झट’का लगा हैं. फिलहाल कोरो’ना से ब’चने की कोई वै’क्सीन नहीं हैं. ऐसे में इसके संक्र’मण को रोकने का एक मात्र तरीका सोशल डि’स्टेंस हैं. यही कारण हैं कि लगभग हर देश अपने यहाँ लॉ’क’ डाउन कर रहे हैं. किसी भी वै’क्सीन को पूरी रिसर्च और टेस्ट के साथ तैयार होने में एक साल का समय लग जाता हैं. ऐसे में समस्या ये हैं कि एक साल तक तो कोई भी देश लॉ’कडाउन नहीं रख सकता हैं. इसलिए हर कोई दुवि’धा में फं’सा हुआ हैं. विश्व स्वा’स्थ्य संगठन WHO के पूर्व अधिकारी ने कोरो’ना को लेकर एक अच्छी आ’कांशा जताई हैं.

वैक्सीन आने से पहले ख़त्म हो जाएगा कोरोना?

हाल ही में  WHO के पूर्व अधिकारी प्रोफेसर कैरोल सिकोरा ने दा’वा किया हैं कि कोरोना धीरे धीरे अपनी खुद की मौ’त की ओर बढ़ रहा हैं. सिकोरा का कहना हैं कि कोरो’ना बाजार में वै’क्सीन के आने से पहले ही ख़त्म हो जाएगा. डॉ सिकोरा 50 साल से कैं’सर एक्सपर्ट रहे हैं. वे विश्व स्वा’स्थ्य संगठन में कैं’सर प्रोग्राम के पूर्व निदेशक रह चुके हैं. डॉ सिकोरा का दावा हैं कि – “इस बात की पूरी संभावना हैं कि कोरो’ना का टीका  आने के पहले ही यह वायरस प्राकृ’तिक तरीके से द’म तोड़ दे’गा. मेरे ख्याल में हमारी रो’ग प्रतिरो’धक क्षमता (इ’म्यून सिस्टम) की पॉवर को कम समझा गया हैं.

दिखी उम्मीद की किरण

वर्तमान में पूरी दुनिया कोरो’ना के कहर से परे’शान हैं. इसके कारण पूरा जनजीवन अ’स्त व्य’स्त हो गया हैं. ऐसे में  WHO के पूर्व अधिकारी का ये ब’यान लोगो में उम्मीद की किरण जगा रहा हैं. यदि प्रोफेसर कैरोल सिकोरा के दा’वे पर य’कीन किया जाएगा कोरो’ना को ह’राने की द’वा हमारे खुद के शरीर में इ’म्यून सिस्टम के रूप में छिपी हैं. हालाँकि इसके लिए आपका इ’म्यून सिस्टम मज’बूत भी होना चाहिए. हो सकता हैं कि आने वाले समय में हमारे शरीर को इस वाय’रस की आ’दत हो जाए और ये सामान्य सर्दी खासी जैसे फ़्लू की तरह हो जाए. हालाँकि फिलहाल इस बारे में कुछ भी पक्के तौर पर कहना मुश्किल हैं. इसलिए कोरो’ना के लक्ष’ण दिखने पर तुरंत डॉ’क्टर से संपर्क करना ही उचित हैं. इसके अलावा इससे ब’चने के लिए सोशल डि’स्टेंस का पा’लन भी अवश्य होना चाहिए.

3 लाख से ऊपर पहुंचा मौ’त का आकड़ा

पूरी दुनिया में अभी तक 50 लाख से अधिक कोरोना संक्र’मण के मामले देखे गए हैं. इनमें से अब तक 3 लाख 29 हजार 292 लोग कोरोना की वजह से म’र चुके हैं. हालाँकि 18 लाख से अधिक लोग इसे ह’राकर ठीक भी हुए हैं. भारत की बात करे तो यहाँ कोरोना के मा’रे एक लाख बारह हजार तक जा पहुंचे हैं. इंडिया में इस कोरो’ना की वजह से 3435 मौतें हुई हैं. वहीं 45,300 लोग कोरो’ना को ह’राने में कामयाब भी हुए हैं.

गौरतलब हैं कि भारत में इन दिनों लॉ’क डाउन 4.0 चल रहा हैं. फिलहाल ये लोकडाउन 31 मई तक का हैं. 1 जून से 200 ट्रेनें भी चलने वाली हैं. वहीं 25 मई से घरेलु हवाई यातायात भी स्टार्ट हो जाएगा.

Input : News Trend