#MUZAFFARPUR : पीएम की पाती लेकर मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने किया महास’म्पर्क अभि’यान

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : आम लोगों के नाम लिखी गई पाती को बिहार भाजपा एक करोड़ घरों में पहुँचाऐगी. इसके लिए 11-14 जून के बीच भाजपा ने महास’म्पर्क अभियान की शुरुआत की है.

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने स्थानीय पताही मोहम्मदपुर नया टोला स्थित बूथ संख्या 259 से 267 तक महासंपर्क अभियान चलाया. मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। ऐसे मौक़े पर ख़ुद PM आम लोगों से जनसं’वाद किया करते थे, लेकिन करोना के कारण इस बार वे ऐसा नहीं कर रहे हैं.

पार्टी ने तय किया है कि आम लोगों के नाम लिखी गई पाती को घर-घर पहुँचाया जाए. पाती में अनुच्छेद 370 हटाने से लेकर किसान, व्यापारी सहित सभी क्षेत्रों में हुए कामों का उल्लेख है. चार दिनों तक विशेष अभि’यान चलाकर घर- घर में PM की पाती पहुँचाई जाएगी. सोशल डिस्टें’सि्ग का पा’लन करते हुए इस अभि’यान के ज़रिये बताया जा रहा है कि विश्व के मानचित्र पर भारत कितना प्रभा’वशाली हुआ है.

मंत्री से शर्मा के साथ इस अभियान में पताही मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला पार्षद कुमुद पासवान, सत्यप्रकाश भारद्वाज, संजीव कुमार बिट्टू, संजय कुमार, महेंद्र पासवान, हर्ष कुमार, दिवाकर झा, शम्भू साह, रामचंद्र ठाकुर,अरविंद राम, संजय ठाकुर,अखिलेश कुमार आदि शामिल हुए. इस आशय की जानकारी मंत्री के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने दी.