बैंक वालों ने नहीं दी 100 साल की मां की पें’शन, चारपाई पर घसी’टते हुए बैंक ले गई बेटी

BHUWANESHWAR : ओडिशा के नुआपाड़ा (नौपाड़ा) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक बार फिर सरकारी तंत्र के काम करने के ढु’लमुल रवै’ये को जगजाहिर कर दिया है। मां के खाते से पें’शन निकालने के लिए जब बेटी गई तो उसे खा’ताधारक के फिजिकल वेरिफिकेशन की बात कही गई। मज’बूर बेटी को जब कोई सहायता नहीं मिली तो वह मां को लेटाकर खटिया को घसी’टते हुए बैंक ले गईं।

इस घ’टना का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर ज’मकर वाय’रल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मामले का खुलासा हो पाया है। वीडियो में दिखाई दे रही महिला जो खटिया को खीं’च रही हैं उसकी पहचान नुआपाड़ा जिले के बरगांव निवासी 60 वर्षीय पूंजीमति देई के रूप में हुई है। महिला का कहना है कि जब वह प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुलवाए गए अपनी मां के खाते से पेंशन निकालने गई थी तो बैंक मैनेजर मां को फिजिकल वेरि’फिकेशन के लिए बैंक आने को कहा था।

उसका दावा है कि उसने बैंक प्रबंधन को 100 वर्षीय मां के चलने और खड़े होने में अस’मर्थ होने की बात भी बताई थी। जब कोई रास्ता नहीं बचा तो महिला को खाट पर घसी’टते हुए अपनी बैंक तक ले जाना पड़ा जिसके बाद ही उसे पें’शन के रुपए मिल पाए।

इधर जिला कलेक्टर का कहना है कि महिला के बैंक आने के अगले दिन बैंक मैनेजर फिजिकल वेरिफि’केशन के लिए उसके घर जाने वाले थे उससे पहले ही महिला इस तरह अपनी मां को घसी’टते हुए ले आई। इधर स्थानीय विधायक राजू ढोलकिया ने यह नि’र्मम घ’टना आने के बाद, जो भी अधिकारी या व्यक्ति इस मामले में आ’रोपी है उसके खि’लाफ का’र्रवाई करने के लिए सरकार से अनु’रोध किया है।