अब राशन कार्ड में अपने पारिवारिक सदस्य का नाम जो’ड़ना हुआ आसान, ये है पूरी प्रक्रि’या-

PATNA : रा’शन कार्ड एक बेहर ही महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट है.  कोरो’ना संक’ट और लॉ’क डाउन के इस का’ल में गरी’बी रेखा से नीचे जीवन या’पन कर रहे लोगों के लिए केंद्र सरकार बड़े स्तर पर इन कार्ड्स के जरिए अनाज वित’रण का काम कर रही है ताकि कोई भी गरी’ब भू’खा न रहे. 

इसके साथ ही कई सरकारी मद’द का लाभ लेने के लिए रा’शन कार्ड में नाम होना अनि’वार्य है. इसलिए यह जरुरी हो जाता है कि रा’शन कार्ड हमेशा अपडेट रहे. ताकि सरकारी यो’जनाओं का लाभ लिया जा सके. हाल ही में केंद्र सरकार ‘वन नेशन, वन रा’शन कार्ड’ लागू करने का ऐलान किया है. जिसके बाद अब लोगों को बड़ी रा’हत मिली है. सरकार के इस फै’सले के बाद किसी भी राज्य के कार्ड धारी  किसी भी राज्य से रा’शन ले सकता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि यदि रा’शन कार्ड में आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम छू’ट गया है तो उसे घर बैठे भी आप अपडे’ट कर सकते हैं.

ये है उसकी पूरी प्रक्रिया….

1. घर के किसी  बच्चे का नाम जु’ड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए घर के मुखिया का राशन कार्ड में नाम होना अनि’वार्य है. रा’शन कार्ड की  एक फोटोकॉपी और ओरिजिनल कॉपी होनी के साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड होना अनि’वार्य है.

2.शादी के बाद महिला का नाम राशन कार्ड में जु’ड़वाने के लिए महिला का आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र, पति के रा’शन कार्ड की फोटोकॉपी और ओरिजिनल कॉपी चाहिए. इसके साथ ही मायके में जो रा’शन कार्ड था उसमें से नाम ह’टाने का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.

3. रा’शन कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करने के लिए राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक लॉगिन आईडी बनानी होगी.

4. आईडी बनाने के बाद लॉगिन करने का ऑप’शन आएगा और फिर  वेबसाइट के होमपेज पर आपको नये सदस्य का नाम जोड़ने का वि’कल्प होगा.

5. इसमें आपके नए परिवार के सदस्य की पूरी जानकारी  सही-सही भरनी होगी और  डॉक्युमेंट्स की स्कैनकॉपी अपलोड कर फॉर्म सबमिट करना होगा.

6. फॉर्म सबमिट होने  के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा.

7. डॉक्युमेंट्स को अधिकारी वेरि’फाई करेंगे और सही जानकारी पाए जाने पर फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और नया रा’शन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा.