कर्त्त’व्य के प्रति महिला DSP का सम’र्पण, ग’र्भवती होने के बावजूद करवा रही हैं लॉ’क डाउन का पा’लन, सै’ल्यूट कर रहे लोग 

DANTEWADA (CHHATTISGARH) : पूरे देश में कोरो’ना की दूसरी लहर ज’मकर क’हर ब’रपा रही है. बहुत तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं. दूसरी लह’र में संक्र’मण की दर पिछली लहर के मुका’बले बहुत ज्यादा है. कुछ राज्यों में हाला’त ब’द से ब’दतर हो गए हैं. ऐसे में वाय’रस को नियं’त्रण में लाने के लिए इन राज्यों के कुछ शहरों में लॉ’कडाउन और क’र्फ्यू जैसे कदम उठाए गए हैं. छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा भी उन्हीं में से एक है. दंतेवाड़ा में भी कोरोना के प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉ’कडाउन लगाया है. छत्तीसगढ़ के कई शहरों और जिलों में लॉ’कडाउन लगाया गया है. पुलिसकर्मी सड़कों पर उत’रकर लॉ’कडाउन का पा’लन करा रहे हैं. बेव’जह घर से निकलने वालों को ना केवल सम’झाया जा रहा है, बल्कि जुर्माना भी वसू’ला जा रहा है. इस बीच छत्तीसढ़ के दंतेवाड़ा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसकी सरा’हना हर कोई कर रहा है. दरअसल, दंतेवाड़ा की DSP शिल्पा साहू बीते दिन लॉ’कडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर उ’तरीं. उन्होंने ये सब तब किया, जब वो पांच महीने की ग’र्भवती हैं.  रि’पोर्ट के मुताबिक, DSP शिल्पा साहू  अपनी ड्यूटी के दौरान बेवजह बाहर नि’कलने वालों को समझाती रहीं. चिलचि’लाती धूप में शिल्पा साहू पुलिस के जवानों के साथ लोगों को सम’झाती नजर आईं। उन्होंने अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर चा’लानी का’र्रवाई भी की। शिल्पा ने लोगों से कहा कि हम सड़क पर हैं, ताकि आप सुर’क्षित रहें, इस बात को समझिए। DSP शिल्पा साहू ने बताया
“इस बार कोरो’ना वा’यरस की वजह से बहुत से लोगों की जा’न जा रही है. लोग अपनों को खो रहे हैं. इसके बाद भी कई लोग गंभी’रता को नहीं समझते. तब फिर मन में आता है कि इन्हें  सम’झाया जाए. विन’म्र होकर. जब आपकी सुर’क्षा के लिए मैं प्रेग’नेंट होकर भी रोड पर हूं, तो आप अपनी सुर’क्षा के लिए घर पर क्यों नहीं रह सकते. प्रेग्नें’सी में ड्यूटी करने से एक संकेत ये भी जाता है कि स्थिति गंभी’र है और लोगों को इसे गंभी’रता से ही लेना चाहिए.”
शिल्पा साहू ने ये भी बताया कि दंतेवाड़ा में लॉकडाउन लगे हुए अभी तीन दिए हुए हैं और उन्होंने केवल 19 अप्रैल को ही ड्यूटी की. इससे पहले के दो दिनों में उनके सीनियर अधिकारियों ने अपनी जि’म्मदारी नि’भाई. उन्होंने यह भी बताया कि सीनियर अधिकारियों से उन्हें काफी सपो’र्ट मिल रहा है. शिल्पा साहू ने ये भी बताया कि फोटो वाय’रल होने की वजह से परिवार वालों को पता लग गया है और वे ना’राज हो रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने परिवार से कहा कि वो अपने स्वा’स्थ्य का पूरा ध्यान रखते हुए ड्यूटी करेंगी. वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि शिल्पा शाहू हाथ में ला’ठी लिए हुए हैं और उन्होंने प्रोटे’क्टिव फेस शील्ड लगा रखी है। ते’ज धू’प में भी वह सड़क पर ड’टी हैं और लोगों से पू’छताछ कर रही हैं। यह वीडियो एक उदाहरण है कि किस तरह हमारे फ्रंटला’इन व’र्कर्स अपनी जिं’दगी को जो’खिम में डालकर हर दिन ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ड्यूटी के दौरान शिल्पा कोई लाप’रवाही कर रही हैं. लं’बी ड्यूटी करते हुए वो रेगु’लर ब्रेक्स लेती हैं. आराम करती हैं. पौ’ष्टिक खाना खाती हैं और बॉडी को हाइ’ड्रेट रखती हैं. साथ ही साथ खुद को को’विड 19 से ‘बचाने के लिए सारे प्रोटोकॉल्स भी फॉलो कर रही हैं. शिल्पा गर्भावस्था में भी दंतेवाड़ावासियों का आज और कल बचाने के लिए सड़क पर उ’तरी हैं। उनकी इस तस्वीर से उन अधिकारियों को निश्चित ही सी’ख मिलेगी, जो आरा’मदायक एसी कमरों से बाहर निकलना पसंद नहीं करते। चलते-चलते आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरो’ना के 13,834 मामले सामने आए. वहीं 165 लोग वाय’रस से ल’ड़ते हुए जिंद’गी की जं’ग हा’र गए. राज्य में फिलहाल एक लाख 29 हजार एक्टिव म’रीज हैं. वहीं म’रने वालों का आंकड़ा छह हजार के पार हो गया है.