
उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सर्वे कैम्प कार्यालय के कार्यो का फीड बैक लेकर निदेशालय मुख्यालय को उपलब्ध करायें एवं एक सबसे अच्छे कैम्प एवं एक सबसे औसत कैम्प का बारीकी से निरीक्षण किया जाये. इसके साथ ही उन्होंने ऑन-लाईन के माध्यम से जमीन नक्शा की होम डिलीवरी की योजना को शीघ्र प्रारंभ किये जाने पर भी बल दिया।














