कुछ सालों में जुटाने हैं 40 लाख, रोजाना करें 100 रुपये का निवेश !

कोरोना काल ने लोगों को बचत के प्रति आकर्षित किया है. लोगों ने हाल के दिनों में सरकारी स्कीम और आरडी में जमकर पैसा लगाया है. खासकर कम उम्र के लोगों में बचत के प्रति आकर्षण देखा गया है. आर्थिक जगत से जुड़े मीडिया संस्थानों की माने तो, 25 की उम्र से निवेश करना भविष्य के लिए बेहतर रहता है. लेकिन इस उम्र में बहुत से लोगों की इनकम ज्यादा नहीं होती और निवेश करने का विकल्प सीमित रहता है.

सवाल उठता है कि अब आप क्या करेंगे. और कैसे कम समय में ज्यादा फंड जुटा लेंगे. अगर आपकी इनकम भी बहुत ज्यादा नहीं है और निवेश का कोई बेहतर जरिया खोज रहे हैं तो म्युचुअल फंड आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. 25 की उम्र में अगले 25 साल तक सिर्फ 100 रुपये रोजाना बचत की आदत बना लें तो आपकी तमाम जरूरतें पूरी हो सकती हैं. हम यहां बता रहे हैं कि किस तरह से 25 साल तक रोज 100 रुपये की बचत से आप करीब 40 लाख के मालिक बन जाएंगे.

आप यदि 100 रुपये की रोजाना बचत होती है तो यह 3000 रुपये महीना होगा. और वहीं सालाना रकम 36000 रुपये होगी. 25 साल तक निवेश करने पर कुल जमा रकम 9 लाख रुपये होगी. आपको अपनी बचत बेहतर म्युचुअल फंड स्कीम में लगानी होगी. मान लीजिए कि म्युचुअल फंड स्कीम में आपको हर साल 10 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. ऐसे में हर महीने 3 हजार के निवेश पर कंपाउंडिंग 10 फीसदी रिटर्न देखें तो 25 साल में कुल 39 लाख के करीब फंड तैयार हो जाएगा.


आर्थिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट को आधार मानकर बात करें तो मुयुचुअल फंड में निवेश का रास्‍ता सबसे अच्‍छा है. यहां पर लोग हर माह थोड़ा थोड़ा निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. यहां पर निवेश करना और उसे निकालना भी काफी आसान है. पिछले एक साल की बात करें तो कई बेहतर फंड रहे हें, जिन्होंने 15 से 20 फीसदी तक सालाना रिटर्न दिया है.