पटना : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा

पटना।एक तरफ विपक्षी नेता राज्य में भ्रष्टाचार के मामले पर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ राज्य सरकार भ्रष्टाचारियों पर नकेल भी कसने का काम कर रही है।

इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर हाजीपुर नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति प्रसाद श्रीवास्तव के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

वे भभुआ नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी भी रह चुके है। उन्हें पिछले महीने 18 अगस्त को ही निलंबित कर दिया गया था। उनके खिलाफ मुख्यमंत्री के जनता दरबार में उनके भभुआ पोस्टिंग के दौरान शिकायत आई थी। इसी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने यह कार्रवाई की।