विधायक गोपाल मंडल के राजधानी एक्सप्रेस में चड्डी-बनियान में घूमने पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जतायी है। बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नेताओं को राजनीति में ऊंच मर्यादा स्थापित करनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि गोपाल मंडल ने जो किया वह अच्छा नहीं किया। उन्हें पूरे कपड़े पहनने चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे तो घर में जो कपड़े पहने, लेकिन ट्रेन किसी का घर नहीं होता।
विधायक के ऐसा करने से बिहार की छवि धूमिल हुई है। सार्वजनिक जगह और जीवन में मर्यादा का पालन सभी जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए।
दरभंगा एयरपोर्ट के सवाल पर मंत्री ने कहा कि मिथिला इलाके को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बहुत कुछ दिया है। एयरपोर्ट मिलने से इस इलाके को काफी लाभ हुआ है। एम्स मिलने से सीमांचल और मिथिला क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ हुआ है।
उन्होंने कहा कि मिथिला का इलाका अब तक उपेक्षित था। मोदी जी ने वहां पर सुविधाएं देकर मिथिला का ध्यान रखा है। अब तो दरभंगा एयरपोर्ट पटना को भी पछाड़ रहा है।