मुज़फ़्फ़रपुर मे मुख्यमंत्री के नाम वाला शिलापट्ट हाय टूट गया !

चौचक चर्चा !

मुजफ्फरपुर शहर में एक घटना की चौचक चर्चा जोरों पर है. हो भी क्यों ना. घटना प्रदेश के सुशासन बाबू से जो जुड़ी हुई है. हुआ है ऐसा कि शहर के महाराजी पोखर में लगा सीएम नीतीश कुमार का शिलापट्ट टूटकर गिर गया है कि तोड़ दिया गया है. इसे लेकर लोगों में सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. हालांकि चर्चा ये भी है कि शिलापट्ट के आस-पास सुरा और सुंदरी को पसंद करने वालों का जमावड़ा लगा रहता था. उन्होंने ही इस काम को अंजाम दिया है. हालांकि, सिर्फ शिलान्यास ही हुआ आज तक पोखर का जीर्णोद्वार नहीं हुआ है. मामला चूकी मुख्यमंत्री से जुड़ा है इसलिए स्थानीय जदयू नेता भी इसे गंभीरता से ले रहे हैं.

पोखर को जीर्णोद्वार योजना के तहत सुंदर बनाया जाना था. सीएम के महात्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत इसे और बेहतर बनाया जाना चाहिए था. लेकिन आज तक नहीं बना. हालांकि शहर के साहू पोखर, तीन पोखरिया और ब्रह्मपुरा पोखर का भी वहीं हाल है. अब देखिए शिलापट्ट टूटने के बाद सियासी दलों का क्या याद आता है. इसी बहाने कहीं पोखर की चर्चा शुरू हो गई, तो छठ से पहले उसे बना भी दिया जाएगा. इसकी संभावना कम ही दिखती है. वैसे चर्चा करना तो हमारा काम है.