कोरोना के नए वेरिएंट, क्या सोने की कीमतों में आ सकती है तेज़ी ?

देश में जब-जब आर्थिक संकट गहराया है, तब-तब सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश बढ़ा है।  एक बार फिर  कोरोना के नए  वैरिएंट Omicron की वजह से शेयर बाजार दबाव में है।  कोरोना के Omicron वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका मिले हैं। जिसके बाद से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट हावी है। सोने-चांदी के बदल गए रेट, जानें दिल्ली सर्राफा में प्रति 10 ग्राम का भावभारत में भी पिछले एक हफ्ते से शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रहा है  ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना के मामले अगर आने वाले दिनों में बढ़ते हैं तो फिर सोने में मजबूती देखने को मिल सकती है।  सोमवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 48120 रुपये है, वहीं सोना दिसंबर वायदा MCX पर 48,123 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी सोना अपने हाई से करीब 8075 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं शुक्रवार के मुकाबले सोने की कीमतों मे तेजी देखी जा रही है। हीं शुक्रवार के मुकाबले सोने की कीमतों मे तेजी देखी जा रही है।

सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट, चांदी के तेवर भी कम, जानें नया रेट

निवेश के बढ़ते मामलों से शेयर बाजार में भारी दबाव में दिख रहा है. निवेशकों को पिछले मार्च की गिरावट याद आने लगी है। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी दबाव में दिख रहा है।पिछले महीने निफ्टी ने 18600 के स्तर को छुआ था. जो बीते शुक्रवार को गिरकर 17000 के आसपास पहुंच गया।