बिहार : नाथनगर इलाके में 9 दिसंबर से बम विस्फोट का सिलसिला जो शुरू हुआ वो अबतक रुका नहीं । घटना बिहार भागलपुर जिला का है जहां इन दिनों लगातार ब’म वि’स्फोट हो रही। जिस कारण से भागलपुर आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।
पहला वि’स्फोट 9 दिसंबर को भागलपुर-जमालपुर रेल खंड के नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के बगल में कूड़े के ढेर पर हुआ था। इस वि’स्फोट में एक कूड़ा चुने वाले व्यक्ति की मौ’त हो गई थी। विस्फोट की दूसरी घटना 11 दिसंबर को मोमिन टोला में हुई जहां झाड़ी में रखे ब’म को बच्चों ने खेल खेल में उठाकर फेंका था।
इस में बम वि’स्फोट हुआ था, और एक बच्चा मामूली रूप से घा’यल हुआ था। सोमवार को फिर मखदूम शाह दरगाह घाट पर एक टिफिन ब’म ब्ला’स्ट हुआ है जिसमें यहां के रहने वाले आनंद कुमार दास का 7 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार की मौत में हो गई। जबकि घ’टनास्थल पर दो टिफिन अभी भी रखे हुए हैं जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है। नाथनगर थाना क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में तीन ब’म वि’स्फोटों में दो की मौ’त हो चुकी है।