मुजफ्फरपुर : पूर्व विधायिका बेबी कुमारी व सांसद अजय निषाद ने नववर्ष की दी बधाई

मुजफ्फरपुर : शहर के मिठनपुरा स्थित आवास पर बोचहां की पूर्व विधायिका बेबी कुमारी की ओर से प्रेसवार्ता की गई। इस दौरान मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कहा कि यह पत्रकार वार्ता कोई पॉलिटिकल पार्टी के लिए नहीं है।

यह प्रेस वार्ता सिर्फ सभी जिलेवासियों को नववर्ष की बधाई देना है। बिहार आगे बढ़े तरक्की करे यही कामना है। इस दौरान पूर्व विधायिका बेबी कुमारी ने कहा कि मैं एक संगठन के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हूं।

हमारे लोकप्रिय सांसद अजय निषाद जी है। मैं लगातार सेवक के रूप में काम कर रही हूं। इस दौरान जनप्रतिनधियों को सम्मानित भी किया गया।