बिहार : पुलिस ने की बे’रहमी से युवक की पि’टाई

गोपालगंज : पुलिस ने एक युवक की इस तरह से पि’टाई कर दी कि उसे सदर अस्पताल के इ’मरजेंसी वार्ड में भ’र्ती होना पड़ा। इतना ही नहीं पुलिस ने युवक को पी’टते वक्त किसी को वीडियो कॉल कर उसके चि’ल्लाने और उसे पी’टे जाने का सबूत भी दिखाया।

मथुरा में रिटायर्ड फौजी को थाने बुलकार दरोगा ने कर दी बेरहम पिटाई, किया थर्ड डिग्री का प्रयोग news in hindi

इस मामले में ज’ख्मी यु’वक के परिजनों ने  पुलिस कप्तान से शिकायत कर का’र्रवाई की मांग की है। मामला बरौली थाने का है. पीड़ित युवक रतनसराय का किराना व्यवसायी नेयाज अहमद का बेटा हसन इकबाल है।

सदर अस्पताल में भर्ती हसन इकबाल ने कहा कि उसपर मा’रपीट का एक मामला बरौली थाने में दर्ज है। काफी पहले उसके पड़ोसी ने यह एफआईआर दर्ज कराई थी। हसन इकबाल ने बताया कि इस मामले में उसे कोर्ट से जमानत मिली हुई है। हसन के मुताबिक, रविवार को वह रतनसराय बाजार स्थित अपनी दुकान पर था। तभी बरौली थाने की गश्ती गाड़ी पहुंची और उसमें सवार पुलिसकर्मियों ने दुकान से उसे खींचकर कर पि’टाई करते हुए जीप में बैठा लिया। पुलिस ने उसे ले जाकर बे’रहमी से पी’टा।

हसन ने बताया कि पि’टाई के दौरान वह दर्द से ची’खता-चि’ल्लाता रहा।  उसने न पी’टने की पुलिसवालों से याचना की। पर पुलिसकर्मी उसे पी’टते रहे। इस बीच उन्होंने किसी को वीडियो कॉल कर मेरी पि’टाई का स’बूत भी दिखाया। देर रात पुलिसकर्मियों ने मुझे छो’ड़ दिया। वहीं, परिजनों ने ज’ख्मी हसन इकबाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भ’र्ती कराया है। हसन के हाथ और सिर पर गं’भीर चो’ट होने की बात बताई जा रही है।

इस मामले में बरौली पुलिस ने हसन इकबाल की पि’टाई किए जाने के आ’रोप से इ’नकार किया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह का कहना है कि पुलिस मा’रपीट के मा’मले में अ’नुसंधान करने गई थी। पुलिस को देखकर हसन भा’गने लगा, इस दौरान वह गिरकर घा’यल हो गया है। इस पूरे मामले में परिजनों ने जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के वि’रुद्ध का’र्रवाई करने की मांग की है।