क्या ज’हरीली श’राब ही है मौ’त का का’रण, जाने

बक्सर जिले के मुरार थाने के अमसारी गांव में सं’दिग्ध परिस्थितियों में 6 लोगों की बुधवार की देर रात में मौ’त हो गई। वहीं दो लोग बी’मार हैं, जिनका इलाज निजी व सरकारी अस्पताल में चल रहा है। गांव वाले ज’हरीली श’राब पीने से मौत होने का आ’रोप लगा रहे हैं। अब पो’स्टमार्टम होने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच चल रही है।

10 people die due to drinking poisonous liquor | उत्तर प्रदेश: नकली शराब  पीने से 10 लोगों की मौत, 24 हुए बीमार, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव |  TV9 Bharatvarsh

बताया गया है कि बुधवार की रात में गांव में ही एक जगह पार्टी हुई थी, जहां पर गांव के कई लोगों ने श’राब पी थी। वहां से श’राब पी’कर आने के बाद सबसे पहले आनंद सिंह की त’बीयत ख’राब हुई। इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डुमरांव के अस्पताल में पहुंचते-पहुंचते मौ’त हो गई।

इनके अलावा मीकू सिंह, शिवमोहन यादव, भुंगु सिंह, सीखू मुसहर की भी सं’दिग्ध परिस्थितियों में मौ’त हो गई है।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अभी गांव में कैंप कर रहे हैं। बताया गया है कि दो लोग जो बी’मार हैं उनका इलाज सदर अस्पताल व शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

मृ’तक के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘यह ज’हरीली श’राब के कारण हुआ है। प्रशासन क्या कर रहा है? अगर श’राबबंदी है, तो उन्हें श’राब कैसे मिल रही है?’ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।