पटना : किन कारणों से महिला अफसर हुई बर्खास्त, जानें?

पटना। एक सीडीपीओ पर आरोप है कि उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकार से मुहैया कराई गई राशि के इस्तेमाल में मनमानी कर वरीय अधिकारियों के निर्देश की अनदेखी की।

इस पर बिहार सरकार ने समाज कल्याण विभाग की महिला पदाधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

यह बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई जिसमें सीएम के अलावा तमाम मंत्री अपने-अपने ऑफिस से शामिल हुए। बताया जाता है कि इस बैठक में कुल 18 फैसले लिए गए, जिनमें एक फैसला समाज कल्याण विभाग से संबंधित भी था।

मंत्रिमंडल की बैठक के फैसले में रोहतास जिले के अंतर्गत डेहरी सदर की अंचल अधिकारी कविता कुमारी को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया।

बताया गया है कि डेहरी सदर में पदस्थापना के दौरान उन्होंने सरकार से प्राप्त आवंटन के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया का भुगतान नहीं किया।

इसी तरह पोषाहार से संबंधित रिपोर्ट समय पर उपलब्ध नहीं कराने के कारण उनके प्रखंड में पूरक पोषाहार का भुगतान आवंटन नहीं हो सका।

एक हफ्ते पहले रोहतास के डीएम ने उनको बर्खास्त करने के लिए सरकार से अनुशंसा की थी। डीएम ने सरकार को इसके लिए पत्र भी लिखा था।