कोरोना ने 42 दिन के मासूम की जान ले ली है। पटना AIIMS में भर्ती मासूम की मौत के बाद हड़कंप मच गया। एक ही दिन में कुल 5 संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें 6 सप्ताह के मासूम के साथ 40 साल तक के तीन युवक और एक 65 साल की महिला शामिल है। संक्रमण का मामला तो कम हो रहा है, लेकिन मौत का खतरा कम नहीं हो रहा है। बुधवार को 1,50,210 लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 799 नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1768 है। अब बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 3,752 हो गई है।
42 दिन के मासूम की मौत से दहशत
पटना AIIMS 31 जनवरी को भर्ती औरंगाबाद के रहने वाले 42 दिन के अयांश कुमार की मौत हाे गई। वहीं, मसौढ़ी के रहने वाले 35 साल के मुकेश कुमार, सारण के 40 साल के संजय कुमार शर्मा और सैदपुर पटना के सुभाष प्रसाद की भी कोरोना से मौत हो गई है। हाजीपुर की 64 साल की प्रतिमा कुमारी की भी पटना AIIMS में मौत हो गई है।

नए संक्रमण में 23वें नंबर पर बिहार
बिहार में बीते 24 घंटे में 799 नए मामले आए हैं। राज्य में संक्रमण दर अब 0.53% हो गई है। पटना में 5823 लोगों की जांच कराई गई है, जिसमें 228 नए मामले आए। पटना के अलावा राज्य के किसी भी जिले में नए संक्रमण का मामला 50 तक नहीं पहुंचा है। पूर्वी चंपारण में 44, पूर्णिया में 41, मुजफ्फरपुर में 38, भागलपुर और सहरसा में 27-27 नए मामले आए हैं। बिहार के लिए राहत की बात है कि 48 घंटे से नए संक्रमण का मामला 1000 के अंदर है।