मुजफ्फरपुर में मनरेगा के तहत काम नहीं मिलने से सैंकड़ो महिलाएं नाराज हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में गेट के सामने धरने पर बैठ गई हैं। खास बात ये है कि महिलाएं चूल्हा और बर्तन लेकर धरने पर बैठ गई हैं। इनका कहना है कि जब तक काम नहीं मिलेगा यहीं रहेंगी और खाना भी बनाएंगी। महिला रिंकू देवी ने बताया कि आज धरना का दूसरा दिन है। लेकिन, कोई भी अधिकारी उन लोगों से बात करने नहीं आये नहीं आए हैं और न पूछने आए हैं। उनका कहना है कि मनरेगा के तहत 100 दिन काम देना है। लेकिन, साल भर से उन लोगों को काम नहीं मिला है।
14 पंचायतों की महिलाएं शामिल
धरना में 14 पंचायतों की 200 से अधिक महिलाएं शामिल हैं। कहती हैं कि जब भी रोजगार सेवक को काम देने के लिए कॉल करते हैं तो टालमटोल करने लगता है। कई बार तो काम की बात बोल कर दूसरे पंचायत में भेज दिया है। लेकिन, वहां पर जाने पर कोई काम नहीं मिला। वे लोग कई बार निराश होकर लौट गई हैं।
जॉब कार्ड नहीं मिला
महिला सीता देवी, निर्मला देवी ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है। जॉब कार्ड भी नहीं मिला है। उन्हें चिंता है कि इस बार भी वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाएगा और उन लोगों को काम नहीं मिलेगा। अगर हम लोगों की मांग नहीं पूरी हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
