पुणे में पांच बिहारी मजदूरों की मौ’त, प्रधानमंत्री ने जताया शो’क

महाराष्ट्र : पुणे में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में गुरुवार देर रात एक बड़ा हा’दसा गया। इस हा’दसे में वहां काम कर रहे बिहार के पांच मजदूरों की मौ’त हो गई। वहीं हा’दसे में 5 लोगों के घा’यल होने की खबर है।

Labour Day 2020 Coronavirus Covid 19 Lockdown Affects Lifestyle Of Labours - मजदूर दिवस: देश के मजदूर कैसे मनाएंगे मई दिवस? - Amar Ujala Hindi News Live

दो की हा’लत गंभीर बनी हुई है।  बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में देर रात काम चल रहा था। इस दौरान अचानक लोहे का भारी स्लैब गि’र गया।

बताया जा रहा है कि स्लैब डालने के लिए 16 एमएम के लोहे के सरिए से जाली बनाई गई थी। अचानक ये लोहे की सरिए का जाल मजदूरों पर गि’र गया। घ’टना के बाद मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर किसी तरह मजदूरों को बाहर निकाला गया।

पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने बताया कि पांच लोगों की मौ’त हो गई जबकि तीन अन्य घा’यल हुए हैं।  उन्होंने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब मजदूर वहां काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घा’यलों को अस्पताल ले जाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हा’दसे में मा’रे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से आहत हूं। शो’क संतप्त परिवारों के प्रति सं’दना। मैं आशा करता हूं कि इस हा’दसे में घा’यल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं

इधर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से कई मजदूरों के नि’धन की खबर सुनकर मर्माहत हूं। दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दि’वंगत आत्मा की शांति, उनके परिजनों को संबल प्रदान करने और घा’यलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना है।